
00 रक्षक ही बने भक्षक; बांकी मोंगरा क्षेत्र के SECL क्वार्टर में दी वारदात को अंजाम, 2 आरोपी गिरफ्तार
TTN डेस्क
कोरबा। ऊर्जाधानी कोरबा से मानवता को शर्मसार करने वाली एक बड़ी खबर है। यहाँ जनता की सुरक्षा के लिए तैनात डायल 112 के एक चालक ने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना ने पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है।
0 SECL के सूने मकान में की हैवानियत
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह सनसनीखेज वारदात बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि डायल 112 का चालक अपने साथियों के साथ युवती को बांकी स्थित एसईसीएल (SECL) के एक सूने मकान में ले गया था। वहाँ चालक और उसके 4 अन्य साथियों ने युवती के साथ दरिंदगी की। वारदात के बाद आरोपी पीड़िता को बेसुध छोड़कर फरार हो गए।
0 पुलिस महकमे में हड़कंप, 2 आरोपी हिरासत में
पीड़िता ने किसी तरह घर पहुँचकर परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जैसे ही विभाग को पता चला कि मुख्य आरोपी डायल 112 का चालक है, पुलिस अधिकारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
* तत्काल कार्रवाई: पुलिस ने घेराबंदी कर 5 में से 2 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
* अस्पताल में भर्ती: पीड़िता को गंभीर हालत में उपचार और मुलाहिजे के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
* फरार आरोपियों की तलाश: सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है और फरार 3 आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही हैं
। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।


