00 सीनेट में बिल पर मैराथन वोटिंग, रिपब्लिकन-डेमोक्रेट में कांटे की है टक्कर
TTN Desk
अमेरिकी सीनेट में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ पर लंबी वोटिंग जारी है। 940 पन्नों का यह बिल, जिसमें सैन्य खर्च में 150 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी, सीमा सुरक्षा और बड़े पैमाने पर निर्वासन जैसे प्रावधान शामिल हैं,कांटे की टक्कर के बीच यह 51-49 के करीबी अंतर से प्रारंभिक चरण पार कर चुका है। डेमोक्रेट्स इसका विरोध कर रहे हैं, जबकि रिपब्लिकन पार्टी इसे 4 जुलाई से पहले पारित करने के लिए जोर लगा रही है।
0 मस्क का तीखा विरोध, नई पार्टी बनाने की धमकी
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने बिल को ‘पागलपन’ और ‘करदाताओं पर बोझ’ करार देते हुए कड़ा विरोध जताया है। मस्क का दावा है कि यह बिल राष्ट्रीय कर्ज को 2.4 से 5 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ा सकता है और मिडिल क्लास को नुकसान पहुंचाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सीनेट इसे मंजूरी देती है, तो वह ‘अमेरिका पार्टी’ नाम से नई राजनीतिक पार्टी लॉन्च करेंगे।
0 ट्रंप का पलटवार, मस्क की सब्सिडी की जांच की धमकी
राष्ट्रपति ट्रंप ने मस्क के विरोध पर तीखी प्रतिक्रिया दी और उनकी कंपनियों को मिलने वाली सरकारी सब्सिडी और कॉन्ट्रैक्ट्स की जांच की धमकी दी। ट्रंप ने कहा कि मस्क को बिना सब्सिडी के ‘दुकान बंद कर दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ सकता है।’ यह विवाद दोनों के बीच दोस्ती से दुश्मनी में बदल गया है, जिसमें मस्क ने ट्रंप के कथित एपस्टीन फाइल्स से संबंधों का भी जिक्र किया।
0बिल का भारत पर असर, रेमिटेंस टैक्स से चिंता
बिल में विदेश से भेजे जाने वाले पैसों पर 3.5% टैक्स का प्रावधान है, जो भारत जैसे देशों को प्रभावित कर सकता है। विश्व बैंक के अनुसार, भारत को 2024 में 129 अरब डॉलर का रेमिटेंस मिला, और इस टैक्स से केरल, महाराष्ट्र जैसे राज्यों को नुकसान हो सकता है।