

0 सोना तस्करी मामले में जेल में बंद एक्ट्रेस के है सौतेले पिता
TTN डेस्क
बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कर्नाटक पुलिस के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP – सिविल राइट्स एनफोर्समेंट) के. रामचंद्र राव को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई सोमवार (19 जनवरी) को उनका एक अश्लील वीडियो सामने आने के बाद की गई है।
0 क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में डीजीपी के. रामचंद्र राव कई महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रहे थे। वीडियो सामने आने के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा था कि दोषी पाए जाने पर अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
निलंबन से पहले राव ने गृह मंत्री जी. परमेश्वर से मिलने की कोशिश की थी, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो सकी।
0 मॉर्फ्ड वीडीओ है : डीजीपी
पत्रकारों से बातचीत में डीजीपी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए वीडियो को ‘झूठा और मॉर्फ्ड’ (छेड़छाड़ किया हुआ) बताया है। उन्होंने कहा कि वे इस मामले में कानूनी सलाह लेंगे।
0 बीजेपी ने बोला हमला
इस मामले को लेकर विपक्षी दल बीजेपी ने सरकार और पुलिस विभाग पर निशाना साधा है। सीनियर बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री एस. सुरेश कुमार ने इसे “शर्मनाक काम” और “नाकाबिल-ए-माफ अपराध” करार दिया है। उन्होंने कहा कि वर्दी में अपने ही ऑफिस में ऐसी हरकत करने से पूरे पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है और लोग अब विभाग को शक की नजर से देख रहे हैं।
0 विवादों से पुराना नाता
यह पहली बार नहीं है जब के. रामचंद्र राव विवादों में रहे हैं। वे कन्नड़ फिल्म एक्ट्रेस हर्षवर्धिनी रान्या (रान्या राव) के सौतेले पिता हैं, जो वर्तमान में सोना तस्करी मामले में बेंगलुरु सेंट्रल जेल में बंद हैं। राव पर अपनी सौतेली बेटी की मदद करने के भी आरोप लगे थे।
जब तस्करी का मामला खुला था, तब राव कर्नाटक पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के हेड थे। उस समय उन्हें छुट्टी पर भेज दिया गया था, हालांकि बाद में राज्य सरकार ने आदेश रद्द कर उन्हें डीजीपी (सिविल राइट्स एनफोर्समेंट) नियुक्त कर दिया था।


