देखिये वीडीओ…‘मिशन 365’ का शुभारंभ: मात्र ₹ 7100 में एक दिन की भोजन सेवा से बनें पुण्य के भागीदार

00 सेवा और संकल्प की मिसाल: ‘अपना घर सेवा आश्रम’ में मकर संक्रांति महोत्सव धूमधाम से मनाया*

TTN डेस्क

कोरबा, 18 जनवरी 2026: छत्तीसगढ़ को लावारिस और असहाय जनों से मुक्त करने के पवित्र संकल्प के साथ संचालित ‘अपना घर सेवा आश्रम’ में मकर संक्रांति का पावन पर्व अत्यंत हर्षोल्लास और गरिमापूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर आश्रम की नवीन कार्यकारिणी का गठन, सेवाभावी सदस्यों का सम्मान और संस्था की विशेष पत्रिका का विमोचन जैसे महत्वपूर्ण आयोजन संपन्न हुए।

00 विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु मुख्य अतिथि के रूप में महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, भाजपा जिला महामंत्री श्री नरेन्द्र देवांगन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ,श्री नीतीश ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह, रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री नितिन चतुर्वेदी एवं आश्रम की सदस्या श्रीमती शीला सिंह,मनीष अग्रवाल,पारस जैन,अंजना सिंह,दीपक सिंह सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता एवं राम दरबार के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

0 सेवादारों का सम्मान एवं नवीन कार्यकारिणी का गठन

आश्रम ने अपने समर्पित जमीनी सेवकों, रोटी बैंक से जुड़ी महिलाओं एवं निरंतर सहयोग देने वाले दानदाताओं को हार्दिक सम्मानित किया। साथ ही, संस्था की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें:

-अध्यक्ष : श्री शिव अग्रवाल
– सचिव : श्री पी. दत्ता
– कोषाध्यक्ष: श्री गुरकमल सिंह

इन्होंने विधिवत पदभार ग्रहण किया। कार्यक्रम का संचालन कुशलतापूर्वक श्री संदीप शर्मा द्वारा किया गया।

0‘मिशन 365’ से रोजाना 500+ जरूरतमंदों को भोजन

इस पावन अवसर पर आश्रम ने ‘मिशन 365’ का भव्य शुभारंभ किया। इस अभियान के तहत प्रतिदिन *500 से अधिक* असहाय एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को पौष्टिक भोजन प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। संस्था ने अपील की है कि कोई भी दानदाता मात्र *₹ 7100* की सेवा राशि देकर एक पूरे दिन की भोजन सेवा का दायित्व उठा सकता है और इस पुण्य कार्य का हिस्सा बन सकता है।

0 पत्रिका विमोचन एवं सेवा यात्रा की भावुक प्रस्तुति

अतिथियों ने आश्रम की विशेष मैगजीन का लोकार्पण किया। वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से आश्रम की अब तक की यात्रा, असहायों को आश्रय देने और सेवा कार्यों को दर्शाया गया, जिसे देखकर उपस्थित सभी भावुक हो उठे और संस्था के प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

0 आयोजन में सक्रिय योगदान

इस सफल आयोजन में अविनाश गुप्ता, अविनाश दुबे, रोहित कश्यप, निखिल यादव, शिवा प्रतीक, मिहिर कैवर्त, प्रभजोत, राणा मुखर्जी सहित आश्रम के सभी कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवकों एवं सहयोगियों का अमूल्य योगदान रहा।उल्लेखनीय है कि
‘अपना घर सेवा आश्रम’ छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी के तहत विभिन्न प्रकल्पों का संचालन कर कोरबा,रायपुर और बलरामपुर में असहाय, लावारिस एवं बेसहारा व्यक्तियों को आश्रय, भोजन, चिकित्सा एवं स्नेह प्रदान कर रहा है।