देखिए वीडीओ…कोरबा : “मां, मेरा कसूर क्या ?” : नवजात को थैले में बांध बाड़ी में फेंका

​00 छत्तीसगढ़ के कोरबा में प्लास्टिक की थैली में लिपटा मिला नवजात शिशु, शरीर पर मिले कीड़े-मकोड़ों के काटने के निशान,हॉस्पिटल में भर्ती

TTN Desk

​कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डोंगनाला गांव में एक नवजात शिशु को खेत में प्लास्टिक की थैली में लपेटकर छोड़ दिया गया। बच्चे के शरीर पर कीड़े और चींटियों के काटने के निशान मिले हैं। फिलहाल नवजात को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
​यह घटना तब सामने आई जब किसान संत सिंह मरकाम की बाड़ी से लगे खेत में कुछ किसान काम कर रहे थे। सुबह करीब 11 बजे उन्हें बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। जब वे आवाज की दिशा में पहुंचे, तो देखा कि एक प्लास्टिक की थैली में एक नवजात शिशु पड़ा हुआ था और जोर-जोर से रो रहा था।
​तुरंत ही किसानों और ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस और पाली थाना पुलिस को सूचना दी। नवजात को 108 एंबुलेंस की मदद से पाली स्थित स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
​विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल सराफ ने बताया कि नवजात एक बालक है, जिसका वजन लगभग 1.7 किलोग्राम है और उसकी हालत स्थिर है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर देखभाल के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
​पाली थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि इस अमानवीय कृत्य को अंजाम देने वाले आरोपियों तक पहुंचने के लिए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है।