00 राजधानी रायपुर के नवोदय स्कूल का मामला, देर रात मोबाइल पर वीडियो देखने पर छात्रों से की थी मारपीट
TTN डेस्क
रायपुर। राजधानी रायपुर में स्थित नवोदय स्कूल में 10वीं कक्षा के 4 छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। छात्रों ने आरोप लगाया है कि देर रात मोबाइल पर वीडियो देखने पर हॉस्टल के हाउस मास्टर डीके सिंह और केयरटेकर ने उन्हें बुरी तरह पीटा।
पीड़ित छात्रों ने बताया कि डीके सिंह ने रॉड और छड़ी से उनके प्राइवेट पार्ट्स पर भी हमला करने की कोशिश की थी। जिला प्रशासन और बाल आयोग ने भी इस पर संज्ञान लिया है।
0एडल्ट कंटेंट देखने से मना किया तो बहस की
स्कूल की प्रिंसिपल लक्ष्मी सिंह ने बताया कि बच्चों को एडल्ट कंटेंट देखने से मना किया गया था, लेकिन उन्होंने हॉस्टल वार्डन से बहस की थी, जिसके बाद डीके सिंह ने उन्हें पीटा। हालांकि, प्रिंसिपल ने यह भी कहा कि मारपीट उतनी गंभीर नहीं थी, जितना इसे दर्शाया जा रहा है।
0डीईओ सहित अधिकारी पहुंचे स्कूल
रायपुर के DEO हिमांशु भारती ने बताया कि कलेक्टर गौरव सिंह के निर्देश पर आरोपी शिक्षक डीके सिंह को तत्काल प्रभाव से नवोदय से रिलीव कर दिया गया है और उन्हें भोपाल भेज दिया गया है। आगे की जांच के लिए वे खुद स्कूल पहुंचे हैं।
0 पिता ने बताया बेटे के हाथ पैर में हुआ फ्रैक्चर
एक पीड़ित बच्चे के पिता ने बताया कि उनके बेटे के हाथ और पैर में फ्रैक्चर है। उन्होंने कहा कि बच्चों की गलती पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए, न कि मारपीट। स्कूल के अन्य बच्चों ने बताया कि डीके सिंह अक्सर सबको पीटते हैं, यहां तक कि छठी कक्षा के छोटे बच्चों को भी छड़ी से मारते हैं।