00 वेस्ट इंडीज को अहमदाबाद टेस्ट में एक पारी और 140 रनों से रौंदा; 2 मैचों की सीरीज़ में 1-0 की शानदार बढ़त
TTN डेस्क
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज को महज़ ढाई दिन में हराकर बड़ी जीत हासिल की।
0 बल्लेबाज़ी का कमाल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम पहली पारी में सिर्फ 162 रनों पर सिमट गई। जवाब में, भारत ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 448 रन बनाकर घोषित की और वेस्ट इंडीज पर 286 रनों की विशाल बढ़त हासिल की।
0 भारत की और से बने तीन शतक
भारत के लिए केएल राहुल (100 रन), ध्रुव जुरेल (125 रन) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 104 रन) ने शानदार शतक जड़े। कप्तान शुभमन गिल ने भी 50 रनों का योगदान दिया।
0 भारतीय गेंदबाजों के आगे ढह गई वेस्टइंडीज की दूसरी पारी
दूसरी पारी में वेस्ट इंडीज की टीम सिर्फ 146 रनों पर ढेर हो गई।इस मैच में रवींद्र जडेजा ने बल्ले (104 रन) के साथ-साथ गेंद से भी कमाल किया और कुल 4 विकेट झटके। मोहम्मद सिराज पूरे मैच में कुल 7 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उनके अलावा, कुलदीप यादव ने भी 4 विकेट हासिल किए।
इस बड़ी जीत के साथ, टीम इंडिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 1-0 की मज़बूत बढ़त बना ली है।