कोरबा।17 करोड़ की लागत से निर्मित देवी अहिल्याबाई होलकर कन्वेंशन सेंटर की फॉल सीलिंग 12 जुलाई को अचानक गिर गई। गनीमत रही कि हादसे के समय भवन में कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि, इस घटना ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और उसमें हुए भ्रष्टाचार को उजागर कर दिया। इस मामले में अब छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल ने कार्रवाई करते हुए दो इंजीनियरों को निलंबित कर दिया है।
घटना के बाद छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया है। अपर आयुक्त की जांच रिपोर्ट में पाया गया कि भवन का निर्माण 23 अप्रैल 2024 को पूरा हुआ था, जबकि 8 जुलाई 2025 को फॉल सीलिंग गिर गई। यह साफ संकेत देता है कि निर्माण में लापरवाही और भ्रष्टाचार हुआ है।
सहायक अभियंता कांशी प्रकाश पैकरा और कार्यपालन अभियंता आर. के. दंदेलिया को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के तहत निलंबित कर दिया गया है। फिलहाल दोनों इंजीनियरों का मुख्यालय संभाग-जगदलपुर तय किया गया है।


