देखिए वीडीओ…कोरबा : श्रेष्ठा ने अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता में पाया पहला स्थान

TTN डेस्क

कोरबा।छत्तीसगढ़ की दुर्ग में हाल ही में संपन्न हुए ‘नाट्य नर्तन’ अखिल भारतीय राष्ट्रीय नृत्य, संगीत एवं ललित कला प्रतियोगिता में स्थानीय प्रतिभाओं ने अपना परचम लहराया है। ‘कथक रॉकर्स’ संस्थान द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित महोत्सव में मात्र 6 वर्ष की श्रेष्ठा रायबागकर ने अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन करते हुए शानदार सफलता हासिल की है।वह एनटीपीसी कोरबा के डीजीएम सुमीत रायबागकर तथा दिव्यता रायबागकर की सुपुत्री है। जो डीपीएस, एनटीपीसी कोरबा में अध्ययनरत है।

0 सोलो-सेमी-क्लासिकल और ग्रुप डांस श्रेणी में जीता प्रथम पुरस्कार

23 से 28 दिसंबर 2025 तक दुर्ग में आयोजित इस छह दिवसीय कला उत्सव में देश भर के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। श्रेष्ठा ने ‘सेमी क्लासिकल’ नृत्य शैली की सोलो (Solo) और ग्रुप डांस क्लासिकल सब जूनियर श्रेणी में अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसके लिए उन्हें प्रथम पुरस्कार के रूप में ‘सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट’ से सम्मानित किया गया।श्रेष्ठा ने यह सफलता नृत्य शिक्षक विनय यादव के कुशल मार्गदर्शन में पाई है ,जिन्होंने उसकी प्रतिभा को निरंतर निखार कर सफलता के लिए सशक्त आधार दिया।