कोरबा : लिंक एक्सप्रेस के इंजन पर चट्टान गिरी,बड़ा हादसा टला , 6 घंटे बाधित रहा रेल यातायात,कोई जनहानि नहीं

TTN Desk

विशाखापत्तनम से कोरबा आ रही लिंक एक्सप्रेस गुरुवार रात एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बची। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।शुक्रवार की सुबह कोरबा पहुंचनेवाली लिंक एक्सप्रेस शाम 4 बजे तक कोरबा आने की जानकारी रेलवे सूत्रों ने दी है।अभी इसके यहां से विशाखापत्तनम जाने के समय की जानकारी नहीं दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात करीब 11:50 बजे पार्वतीपुरम और रायगढ़ा स्टेशन के बीच भारी बारिश के कारण एक चट्टान अचानक चलती ट्रेन के इंजन पर आ गिरी। इससे इंजन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और दोनों रेल लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
घटना की सूचना मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचे और रात भर सुधार कार्य किया। मरम्मत के बाद सुबह लगभग 6 बजे रेल यातायात बहाल हो सका। इस हादसे के कारण, लिंक एक्सप्रेस लगभग 6 घंटे की देरी से सुबह 8:30 बजे टिटलागढ़ के लिए रवाना हुई। इसके अलावा, रायपुर से विशाखापत्तनम जा रही अन्य ट्रेनों में भी तीन से पांच घंटे की देरी की खबर है।