
TTN Desk
कोरबा, छत्तीसगढ़। कोरबा में शुक्रवार को एक दुखद हादसा हुआ, जहाँ तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। ये तीनों बच्चे पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिसकर्मियों के बेटे थे। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रिसदी तालाब की है।
0 कैसे हुई घटना..?
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को युवराज सिंह ठाकुर (9), प्रिंस जगत (12) और आकाश लकड़ा (13) रिसदी तालाब में नहाने गए थे। नहाते समय वे तीनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुँचे।
बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया और बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। तीनों बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।
तालाब में सुरक्षा का अभाव
स्थानीय लोगों का कहना है कि रिसदी तालाब काफी गहरा है और यहाँ पहले भी डूबने की घटनाएँ हो चुकी हैं। इसके बावजूद, तालाब पर सुरक्षा के कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं। इस घटना के बाद, पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को बिना निगरानी के तालाबों या नदियों के पास न जाने दें।


