कोरबा : मवेशी बने काल…कटघोरा-अम्बिकापुर हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, दो की मौत, एक गंभीर

00 कोरबा जिले में कटघोरा-अम्बिकापुर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

TTN Desk

घायल को डायल 112 की टीम ने कटघोरा अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन के चालक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
हादसे का शिकार हुए तीनों एक ही गांव के निवासी है।

मिली जानकारी के अनुसार, बाइक पर ढेलवाडीह गांव के निवासी 37 वर्षीय अजय यादव, 26 वर्षीय सुमित गुप्ता और उनका एक अन्य साथी सवार थे। ये तीनों किसी काम से बाहर गए हुए थे और देर रात अपने घर लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। हादसे में अजय यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुमित गुप्ता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीसरा साथी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

0 सड़क पर मवेशी बने हादसे की वजह

बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन अनियंत्रित हो गया था। स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे का एक बड़ा कारण सड़क पर बैठे मवेशी भी थे। पिकअप चालक मवेशियों को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गया और उसने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद पिकअप वाहन भी पलट गया।

0 पुलिस और डायल 112 ने संभाला मोर्चा

घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और घटना की जानकारी कटघोरा थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मृतकों के शवों को कटघोरा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया और पंचनामा के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।