00 मंत्री श्री देवांगन के आमंत्रण पर राखी बाँधने पहुंचीं हज़ारों बहनें
00मंत्री बोले: बहनों का विश्वास और स्नेह ही मेरी सबसे बड़ी ताकत
TTN Desk
कोरबा में इस साल की राखी बेहद खास रही, जब लोकप्रिय जननेता, स्थानीय विधायक और वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने दस हजार से ज़्यादा बहनों के साथ भाई-बहन का यह पावन पर्व मनाया।
सुबह 11 बजे से ही पंचवटी के पास उनका सरकारी आवास बहनों के प्रेम और उत्साह से भर गया था। मंत्री श्री देवांगन ने सभी बहनों से आत्मीयता के साथ अपनी कलाई पर राखी बंधवाई। भारतीय जनता पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं के साथ-साथ शहर और ज़िले के अलग-अलग हिस्सों से आईं बहनों ने उन्हें तिलक लगाकर राखी बाँधी।
इस मौके पर मंत्री श्री देवांगन ने कहा, “आज राखी के पावन पर्व पर, भाजपा की मेरी बहनों और कोरबा समेत ज़िले की अलग-अलग जगहों से आई ‘लाड़ली बहनों’ से राखी बंधवाकर सेवा, समर्पण और विश्वास के इस पवित्र बंधन को और भी मज़बूत किया। यह सिर्फ एक रक्षासूत्र नहीं, बल्कि नारी सम्मान, आत्मनिर्भरता और सामाजिक ज़िम्मेदारी का प्रतीक भी है।” उन्होंने बहनों के स्नेह भरे आशीर्वाद को स्वीकार करते हुए उनके सुख-दुःख में हमेशा साथ रहने का संकल्प लिया। श्री देवांगन ने कहा कि कोरबा विधानसभा उनका परिवार है। उन्होंने विष्णु देव सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए चलाई जा रही ‘महतारी वंदन योजना’ का भी ज़िक्र किया, जिसके तहत हर महीने एक हज़ार रुपए दिए जा रहे हैं।
पूरे कार्यक्रम के दौरान मंत्री देवांगन हर बहन को मुस्कुराकर प्रणाम कर रहे थे, बच्चों को दुलार रहे थे और बुज़ुर्ग माताओं के पैर छूकर आशीर्वाद ले रहे थे। उनकी कलाई पर सैंकड़ों रंग-बिरंगी राखियाँ बंधी हुई थीं, जिसमें हर धागे में आशीर्वाद, हर रंग में विश्वास और हर मुस्कान में भाई-बहन का अटूट बंधन दिखाई दे रहा था।
0 मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है ये
जब मीडिया ने उनसे पूछा कि कोरबा की इतनी सारी बहनों का रक्षा सूत्र और प्यार उन्हें कैसा लगा, तो वे मुस्कुराए और बोले, “ये तो मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूँजी है। बहनों का विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। मैं उनके सम्मान और सुरक्षा के लिए हर पल समर्पित हूँ।” कार्यक्रम के दौरान बहनों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे और हर बहन को मिठाई और भेंट दी गई।
0
महापौर राजपूत के साथ ये भी थे उपस्थित
इस अवसर पर महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, भाजपा ज़िला अध्यक्ष गोपाल मोदी, ज़िला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, पूर्व ज़िला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन, महिला मोर्चा की ज़िलाध्यक्ष श्रीमती वैशाली रत्नपारखी, कोरबा मंडल अध्यक्ष श्री योगेश मिश्रा, दर्री मंडल अध्यक्ष श्री मनोज लहरे, कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष श्री राजेश राठौर, बालको मंडल अध्यक्ष श्री दिलेन्द्र यादव, सर्वमंगला मंडल अध्यक्ष श्री मनीष मिश्रा, रजनीश देवांगन, तुलसी ठाकुर, नारायण ठाकुर, ईश्वर साहू, पार्षद श्री लक्ष्मण श्रीवास, पार्षद श्री मुकुंद सिंह कंवर समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे।