TTN डेस्क
कोरबा, छत्तीसगढ़: कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक ट्रेनी डॉक्टर ने सीनियर डॉक्टर पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 क्या है पूरा मामला?
यह घटना दो दिन पहले शनिवार दोपहर की बताई जा रही है और यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। आरोप आयुष विंग विभाग में पदस्थ सीनियर आयुर्वेदिक डॉक्टर एके मिश्रा पर लगा है। शिकायतकर्ता ट्रेनी डॉक्टर पिछले तीन माह से इसी विभाग में ट्रेनिंग ले रही थी। ट्रेनी डॉक्टर किसी काम से डॉक्टर एके मिश्रा के स्टाफ रूम में गई थी। उस समय रूम में डॉ. मिश्रा और ट्रेनी डॉक्टर के अलावा एक अन्य स्टाफ भी मौजूद थी।पीड़िता के अनुसार, डॉक्टर मिश्रा ने उन्हें अपने पास बुलाया और कहा कि “तुम्हारी तबियत ठीक नहीं लग रही है, मैं चेकअप कर देता हूँ।” जब ट्रेनी डॉक्टर ने मना किया और खुद को ठीक बताया, तो आरोप है कि डॉ. मिश्रा ने जबरदस्ती जांच करने की कोशिश की और छेड़छाड़ की।
0 ट्रेनी डॉक्टर ने शिकायत दर्ज कराई
किसी तरह ट्रेनी डॉक्टर कमरे से बाहर भागी और तुरंत इस घटना की लिखित शिकायत मेडिकल कॉलेज के डीन को दी। इसके बाद उसने परिजनों को जानकारी दी, जिसके बाद परिजन अगली सुबह कोरबा पहुँचे और सिविल लाइन थाने में पुलिस से शिकायत की।
0 पुलिस ने दर्ज किया मामला, कॉलेज ने शुरू की आंतरिक जांच
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता की शिकायत पर धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डीन के.के. सहारे ने भी इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ट्रेनी डॉक्टर ने डॉ. एके मिश्रा के खिलाफ शिकायत की है, जिसकी जांच आंतरिक निवारण समिति द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।आरोप जिस सीनियर डॉक्टर पर लगा है उनका पक्ष अभी नहीं मिल पाया है।