TTN डेस्क
कोरबा जिले के हरदी बाजार थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है, जहाँ खेत में काम कर रहे एक दंपति पर आकाशीय बिजली गिर गई। इस हादसे में पति प्रवीण कुमार मरावी (24) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी 5 महीने की गर्भवती पत्नी कीर्ति मरावी (22) गंभीर रूप से घायल हैं।
यह घटना शनिवार (13 सितंबर) की है, जब मौसम अचानक बदला और तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिरने लगी। इसी दौरान बिजली उन दोनों पर गिर गई। प्रवीण ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि बिजली गिरने के बाद कीर्ति करीब एक घंटे तक बेहोश रहीं। होश में आने के बाद उन्होंने अपने ससुर को फोन करके घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों की मदद से दोनों को कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्रवीण को मृत घोषित कर दिया, जबकि कीर्ति का इलाज चल रहा है।
मृतक के परिजन संजय कुमार के अनुसार, दंपति प्रवीण और कीर्ति दोनों उतरता गाँव के लौतना पारा के रहने वाले थे। उनकी शादी को अभी सिर्फ एक साल हुआ था और वे घर में आने वाले नन्हें मेहमान का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस दुखद घटना के बाद पूरे गाँव में मातम पसरा हुआ है।