TTN Desk
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित मैच का वेन्यू घोषित कर दिया गया है। 14 सितंबर को दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें दुबई में आमने-सामने होंगी। हालांकि, भारत में इस मैच को लेकर विवाद जारी है और कुछ लोगों द्वारा इसका बहिष्कार करने की मांग की जा रही है।
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने 2 अगस्त को टूर्नामेंट के वेन्यू का ऐलान किया। पहले इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत को करनी थी, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण इसे संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में स्थानांतरित कर दिया गया। टूर्नामेंट के सभी 19 मैच अबू धाबी और दुबई में खेले जाएंगे।
0 ये रहा कार्यक्रम
* भारत-पाकिस्तान मैच: 14 सितंबर को दुबई में।
* टूर्नामेंट की तिथियाँ: 9 सितंबर से 28 सितंबर तक।
* मेजबान: संयुक्त अरब अमीरात (UAE)।
* वेन्यू: अबू धाबी और दुबई।
* फाइनल मैच: 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।
भारत अपने ग्रुप-ए में पाकिस्तान के साथ है। टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर को UAE के खिलाफ दुबई में खेलेगी। इसके बाद तीसरा ग्रुप मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ अबू धाबी में होगा। सुपर-4 में अगर दोनों टीमें पहुंचती हैं, तो एक बार फिर 21 सितंबर को दुबई में उनकी टक्कर हो सकती है।
0 टूर्नामेंट में होंगे 19 मैच
टूर्नामेंट के कुल 19 मैचों में से 11 मैच दुबई में और 8 मैच अबू धाबी में खेले जाएंगे। सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होंगे।