कोरबा, 23 सितंबर 2025: छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी के हसदेव ताप विद्युत गृह (एचटीपीएस) कोरबा पश्चिम में ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य आम लोगों और कर्मचारियों को स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना है।
0 रक्तदान और स्वास्थ्य जाँच शिविर का विवरण
* रक्तदान शिविर: 24 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक एचटीपीएस के विभागीय चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
* निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर: 25 सितंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर लगेगा। इसमें प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ. प्रदीप त्रिपाठी और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रीयस गूगुसकर अपनी सेवाएँ देंगे।
मुख्य अभियंता श्री पी.के. श्रीवास्तव इस शिविर का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। उन्होंने सभी से बढ़-चढ़कर रक्तदान करने और स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।
0 स्वास्थ्य शिविर में मिलने वाली सुविधाएँ
इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में निम्नलिखित स्वास्थ्य समस्याओं की जाँच और परामर्श उपलब्ध होगा:
* हड्डियों और जोड़ों से संबंधित समस्याएँ।
* गर्दन, कमर, रीढ़ की हड्डी, नस दर्द, सायटिका और झुनझुनी की जाँच।
* सिरदर्द (माइग्रेन), चक्कर आना और नींद की समस्याओं का परामर्श।
* दुर्घटना और चोट से संबंधित समस्याओं की जाँच।
* बच्चों के जन्मजात हड्डी और नस रोगों का परामर्श।

यह शिविर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले ‘सेवा पखवाड़ा’ का हिस्सा है।


